Boat and Stream (नाव और धारा) method समझें (all type questions )
Hi Friends…
Boat and Stream यानी नाव और धारा | ये chapter time and distance के ही समान है बस यहाँ धारा की चाल extra add है इसलिए हमे इन questions को करने में थोड़ी problem होती है | अगर आपको भी इन question को solve करने में problem होती है तो आज आपकी problem हमेशा के लिए दूर हो जाएगी | बस थोड़ा ध्यान से पढ़े ,कोई भी chapter ऐसा नही है जिसको हम solve न कर पायें .
सबसे पहले इन 2 बातों को दिमाग में हमेशा के लिए बैठा लें -
नाव की चाल = x और धारा की चाल = y
अब धारा की दिशा में नाव की चाल = x + y (जैसा की ऊपर लिखा है )
धारा की विपरीत दिशा में नाव की चाल = x – y
बस इससे ज्यादा और कुछ नही याद करना है बाकी सब (चाल = दूरी / समय )पर छोड़ दीजिये |
हल : नाव धारा की दिशा में यानी x + y = 24 / 4 = 6 किमी / hour (चाल = दूरी / समय ) -----------1
नाव धारा के विपरीत यानी x - y = 24 / 6 = 4 किमी / hour ----------------2
शांत जल में नाव की चाल यानी की x की value पूछ रहा है |
दोनों equation को solve करने पर - x = 5 किमी / hour
Final Answer = 5 km/h
प्रश्न 2. एक नाव धारा की दिशा में 8 किमी. दूरी 1 घंटे में तय करती है और धारा के विपरीत 2 किमी. दूरी 1 घंटे में तय करती है . धारा का वेग कितना है ?
हल : धारा की दिशा में x + y = 8 ----------------- (1)
धारा के विपरीत x - y = 2 -------------------(2)
धारा का वेग यानी y पूछ रहा है , दोनों equations को solve करने पर -
x = 5 और y = 3
Final Answer = 3 km/h
प्रश्न 3. कोई बोट शांत जल में 36 किमी./ h की चाल से चलती है . यह धारा के विपरीत दिशा में 1 घंटे 45 मिनट में 56 किमी जाती है .उतनी ही दूरी को धारा के अनुकूल तय करने में उसे कितना समय लगेगा ?
हल : यहाँ नाव की चाल x = 36 किमी / h है
और x - y = 56 / 1 घंटे 45 मिनट
= 56 * 4 /7 (घंटे में बदलने पर )
x - y = 32 किमी/ h ----------------(1)
equation 1 में x की value रखने पर -
- y = 32 – 36
y = 4 (ये धारा की चाल है )
अब धारा के अनुकूल जाने पर लगा समय = 56 / 36 + 4 (समय = दूरी / चाल )
= 1 घंटा 24 मिनट
Final Answer = 1 घंटा 24 मिनट
प्रश्न 4 . किसी धारा के प्रवाह की चाल 4 किमी./h है . एक नाव धारा के प्रतिकूल 6 किमी. जाकर अपने पहले वाले स्थान पर 2 घंटे में लौट आती है . नाव को धारा के प्रवाह के प्रतिकूल जाने में लगा समय कितना है ?
हल : यहाँ y = 4 किमी./h
माना धारा का प्रतिकूल जाने में T1 तथा अनुकूल जाने में T2 समय लगता है
इसलिए T1 + T2 = Total घंटे
अब (6 /x – y) + (6 / x + y) = 2 (समय = दूरी / चाल )
y की value रखने पर -
(6 / x - 4 ) + (6 / x + 4 ) = 2
x2 – 6x - 16 = 0
equations को solve करने पर -
x = 8 किमी./h
अब धारा के विपरीत पूछ रहा है इसलिए –> समय = 6 / x - y
= 6 / 4
= 3 / 2 घंटे
Final Answer = 3/2 घंटे
Shortcut Formula – जब धारा की दिशा में d1 km दूरी तथा धारा के विपरीत दिशा में d2 km दूरी तय करने में t hrs का समय लगता है तब -
T1 + T2 = Total Time
T1 और T2 की value रखने पर -
-> (d1 / x - y) + (d2/ x + y ) = t
प्रश्न 5. एक नाव धारा के विपरीत 30 किमी. तथा धारा की दिशा में 44 किमी. दूरी तय करने में 10 घंटे लेती है . यही नाव उसी चाल से धारा के विपरीत 40 किमी. तथा धारा की दिशा में 55 किमी. दूरी तय करने में 13 घंटे लेती है . शांत जल में नाव की चाल कितनी है ?
हल : T1 = 30/ x – y और T2 = 44 / x + y
T1 + T2 = Total Time
ऊपर दिए गये formula में रखने पर -
(30 / x – y) + (44 / x + y ) = 10 ---------------------(1)
इसीप्रकार दूसरी equation बनातें हैं -
(40 / x – y) + (55 / x + y ) = 13 ---------------------(2)
दोनों equations को solve करने पर -
x = 8
Final Answer = 8 km/h
तो आज हमने boat and stream के questions को समझा |अगर किसी question में कोई problem हो तो please share करें | अगर आप इस chapter के question अच्छी तरह लगा लेगें तो फिर शायद ही किसी exam में इन questions छोड़ेंगे | क्योंकि इन questions को करने में बहुत ही कम समय लगता है बस देखने में लगता की बहुत समय लगेगा पर लगता नही है |
अगर post में कोई mistake हो गयी हो तो please comment में बताएं |
धन्यवाद |
Boat and Stream यानी नाव और धारा | ये chapter time and distance के ही समान है बस यहाँ धारा की चाल extra add है इसलिए हमे इन questions को करने में थोड़ी problem होती है | अगर आपको भी इन question को solve करने में problem होती है तो आज आपकी problem हमेशा के लिए दूर हो जाएगी | बस थोड़ा ध्यान से पढ़े ,कोई भी chapter ऐसा नही है जिसको हम solve न कर पायें .
Technorati Tags: boat and stream shortcut method,how to solve boat and stream questions quickly,boat and stream bank aptitude
सबसे पहले इन 2 बातों को दिमाग में हमेशा के लिए बैठा लें -
- धारा की दिशा में नाव जाने पर , धारा और नाव की चाल जुड़ जाती है |
- धारा के विपरीत जाने पर , नाव की चाल से धारा की चाल घट जाती है |
नाव की चाल = x और धारा की चाल = y
अब धारा की दिशा में नाव की चाल = x + y (जैसा की ऊपर लिखा है )
धारा की विपरीत दिशा में नाव की चाल = x – y
बस इससे ज्यादा और कुछ नही याद करना है बाकी सब (चाल = दूरी / समय )पर छोड़ दीजिये |
तो चलिए अब हम कुछ questions करतें है -
प्रश्न 1.एक नाव धारा की दिशा में 24 किमी. दूरी 4 घंटे में तथा धारा के विपरीत इतनी ही दूरी 6 घंटे में तय करती है . शांत जल में नाव की चाल कितनी है ?हल : नाव धारा की दिशा में यानी x + y = 24 / 4 = 6 किमी / hour (चाल = दूरी / समय ) -----------1
नाव धारा के विपरीत यानी x - y = 24 / 6 = 4 किमी / hour ----------------2
शांत जल में नाव की चाल यानी की x की value पूछ रहा है |
दोनों equation को solve करने पर - x = 5 किमी / hour
Final Answer = 5 km/h
प्रश्न 2. एक नाव धारा की दिशा में 8 किमी. दूरी 1 घंटे में तय करती है और धारा के विपरीत 2 किमी. दूरी 1 घंटे में तय करती है . धारा का वेग कितना है ?
हल : धारा की दिशा में x + y = 8 ----------------- (1)
धारा के विपरीत x - y = 2 -------------------(2)
धारा का वेग यानी y पूछ रहा है , दोनों equations को solve करने पर -
x = 5 और y = 3
Final Answer = 3 km/h
प्रश्न 3. कोई बोट शांत जल में 36 किमी./ h की चाल से चलती है . यह धारा के विपरीत दिशा में 1 घंटे 45 मिनट में 56 किमी जाती है .उतनी ही दूरी को धारा के अनुकूल तय करने में उसे कितना समय लगेगा ?
हल : यहाँ नाव की चाल x = 36 किमी / h है
और x - y = 56 / 1 घंटे 45 मिनट
= 56 * 4 /7 (घंटे में बदलने पर )
x - y = 32 किमी/ h ----------------(1)
equation 1 में x की value रखने पर -
- y = 32 – 36
y = 4 (ये धारा की चाल है )
अब धारा के अनुकूल जाने पर लगा समय = 56 / 36 + 4 (समय = दूरी / चाल )
= 1 घंटा 24 मिनट
Final Answer = 1 घंटा 24 मिनट
प्रश्न 4 . किसी धारा के प्रवाह की चाल 4 किमी./h है . एक नाव धारा के प्रतिकूल 6 किमी. जाकर अपने पहले वाले स्थान पर 2 घंटे में लौट आती है . नाव को धारा के प्रवाह के प्रतिकूल जाने में लगा समय कितना है ?
हल : यहाँ y = 4 किमी./h
माना धारा का प्रतिकूल जाने में T1 तथा अनुकूल जाने में T2 समय लगता है
इसलिए T1 + T2 = Total घंटे
अब (6 /x – y) + (6 / x + y) = 2 (समय = दूरी / चाल )
y की value रखने पर -
(6 / x - 4 ) + (6 / x + 4 ) = 2
x2 – 6x - 16 = 0
equations को solve करने पर -
x = 8 किमी./h
अब धारा के विपरीत पूछ रहा है इसलिए –> समय = 6 / x - y
= 6 / 4
= 3 / 2 घंटे
Final Answer = 3/2 घंटे
Shortcut Formula – जब धारा की दिशा में d1 km दूरी तथा धारा के विपरीत दिशा में d2 km दूरी तय करने में t hrs का समय लगता है तब -
T1 + T2 = Total Time
T1 और T2 की value रखने पर -
-> (d1 / x - y) + (d2/ x + y ) = t
प्रश्न 5. एक नाव धारा के विपरीत 30 किमी. तथा धारा की दिशा में 44 किमी. दूरी तय करने में 10 घंटे लेती है . यही नाव उसी चाल से धारा के विपरीत 40 किमी. तथा धारा की दिशा में 55 किमी. दूरी तय करने में 13 घंटे लेती है . शांत जल में नाव की चाल कितनी है ?
हल : T1 = 30/ x – y और T2 = 44 / x + y
T1 + T2 = Total Time
ऊपर दिए गये formula में रखने पर -
(30 / x – y) + (44 / x + y ) = 10 ---------------------(1)
इसीप्रकार दूसरी equation बनातें हैं -
(40 / x – y) + (55 / x + y ) = 13 ---------------------(2)
दोनों equations को solve करने पर -
x = 8
Final Answer = 8 km/h
तो आज हमने boat and stream के questions को समझा |अगर किसी question में कोई problem हो तो please share करें | अगर आप इस chapter के question अच्छी तरह लगा लेगें तो फिर शायद ही किसी exam में इन questions छोड़ेंगे | क्योंकि इन questions को करने में बहुत ही कम समय लगता है बस देखने में लगता की बहुत समय लगेगा पर लगता नही है |
अगर post में कोई mistake हो गयी हो तो please comment में बताएं |
धन्यवाद |
Nice work sir....
ReplyDeleteSir nav or dhara ke or quetioque uplod kre plssss
ReplyDeletesir thank you apne mujhe naav wale ques. agar aap quest. upload nahi karte to mein seekh nahi pata thanks for you
ReplyDeleteAvreg speed ko explene karna bhi to btaoo
ReplyDelete