Compound Proportion (मिश्र समानुपात) shortcut trick(SSC, Bank)
Hi Friends …
आज हम maths के एक और chapter के प्रश्नों को shortcut method से आसानी से हल करेंगें | exams में मिश्रण , मिश्र समानुपात और अनुपात - समानुपात के प्रश्न जरूर आतें है चाहे वो SSC हो Bank हो या फिर कोई भी exam . इसलिए आज हम मिश्र समानुपात के प्रश्न करेंगें और अगले पोस्ट में मैं अनुपात- समानुपात के प्रश्नों के shortcut trick बताऊंगा |
जैसे की आपने compound proportion के प्रश्न R.S Aggrawal की किताब में देखें होंगें ,किताब में जो सीधा अनुपात और विलोमानुपात से प्रश्नों को हल किया गया . जहाँ तक मैं अपनी बात करूं तो किताब का method मुझे थोड़ा कम समझ में आता है ,इसलिए इस method को हम graphical image बनाकर समझेंगे |यहाँ हम arrow का प्रयोग करेंगें जो हमने क्लास 7 - 8 में पढ़ा था |
तो चलिए हम कुछ example लेकर इस chapter को समझतें हैं |
पहले हम एक सरल प्रश्न से शुरु करतें हैं -
प्रश्न 1. 25 आदमी किसी कार्य को 27 घंटे में समाप्त करें , तो 15 आदमी इस कार्य को कितने समय में समाप्त करेंगें ?
हल : Ist method ->
25 आदमी कार्य करतें हैं -----------------= 27 घंटे में
इसलिए 1 आदमी --------------------------------- = 27 * 25 घंटे में
इसलिए 15 आदमी कार्य करेंगें --------------------= 27 * 25 / 15
= 45 घंटे में
Final Answer = 45 Hour
2nd Method –> m1* d1 = m2 * d2
25 * 27 = 15 * d2
इसलिए d2 = 45 घंटे में
Final Answer = 45 hour
3rd Method –> See the image below-
Note: इस method में हम सीधा अनुपात और विलोम अनुपात देखतें हैं जैसे कि -
1. 25 आदमी किसी कार्य को 27 घंटे में करतें हैं तो 15 आदमी उसको ज्यादा समय में करेंगें इसलिए arrow ज्यादा की ओर (25 की ओर ).
इसका मतलब यहाँ दोनों में विलोम अनुपात है (जब आदमी ज्यादा तो कम समय और जब कम आदमी तो ज्यादा समय )
प्रश्न 2. यदि 45 व्यक्ति 300 kg चावल 12 दिन में खाएं तो 24 व्यक्ति 80 kg चावल कितने दिन में खायेंगें ?
हल : नीचे image देंखें – (Best method )
Note : नीचे दिए गये हल को समझें –> जहाँ पर X हो arrow हमेशा X की तरफ रखें और बाकी को उससे compare करें जैसे कि -
1. अगर 300 kg चावल 12 दिन चला तो 80 kg चावल कम दिन चलेगा , इसलिए arrow कम की ओर ( 80 की ओर )
2. अगर 45 व्यक्ति 12 दिन खाएं तो 24 व्यक्ति अधिक दिन खायेंगें इसलिए arrow अधिक की ओर (45 की ओर )
यही method सभी प्रश्नों में लगायें |
2nd Method ->
m1*d1*w2 = m2*d2*w1
45 * 12 * 80 = 24 * X * 300
X = 45*12*80/24*300
X = 6 दिन
Final Answer = 6 days
और भी पढ़ें : Problem On Trains (रेलगाड़ी प्रश्न) all types questions solved
: How to find Average (औसत) quickly (all type questions)
: Add, Subtract, Multiply using Digital Sum(Fast Calculation)
प्रश्न 3. यदि 17 आदमी 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 26 मीटर लम्बी दीवार को 18 दिन में बनाये तो कितने आदमी और लगाये जाएँ कि वे इसीप्रकार की 39 मी. लम्बी दीवार को 9 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 12 दिन में बना सकें ?
हल : नीचे image देखें -
आज आपने compound proportion या मिश्र समानुपात के प्रश्नों का shortcut तरीका सीखा | इस विधि से प्रश्न के गलत होने की सम्भावना बहुत कम होती है और प्रश्न जल्दी भी हो जाता है |
अगले पोस्ट में हम इसी chapter के और प्रश्न हल करेंगें | अगर आपको ये विधि समझने में कोई problem हो रही हो तो comment में बताएं |
धन्यवाद
आज हम maths के एक और chapter के प्रश्नों को shortcut method से आसानी से हल करेंगें | exams में मिश्रण , मिश्र समानुपात और अनुपात - समानुपात के प्रश्न जरूर आतें है चाहे वो SSC हो Bank हो या फिर कोई भी exam . इसलिए आज हम मिश्र समानुपात के प्रश्न करेंगें और अगले पोस्ट में मैं अनुपात- समानुपात के प्रश्नों के shortcut trick बताऊंगा |
जैसे की आपने compound proportion के प्रश्न R.S Aggrawal की किताब में देखें होंगें ,किताब में जो सीधा अनुपात और विलोमानुपात से प्रश्नों को हल किया गया . जहाँ तक मैं अपनी बात करूं तो किताब का method मुझे थोड़ा कम समझ में आता है ,इसलिए इस method को हम graphical image बनाकर समझेंगे |यहाँ हम arrow का प्रयोग करेंगें जो हमने क्लास 7 - 8 में पढ़ा था |
Technorati Tags: compound proportion,compound proportion shortcut method,shortcut trick for compound proportion,मिश्र समानुपात,अनुपात समानुपात,shortcut trick for एसएससी,shortcut trick for bank exam
तो चलिए हम कुछ example लेकर इस chapter को समझतें हैं |
पहले हम एक सरल प्रश्न से शुरु करतें हैं -
प्रश्न 1. 25 आदमी किसी कार्य को 27 घंटे में समाप्त करें , तो 15 आदमी इस कार्य को कितने समय में समाप्त करेंगें ?
हल : Ist method ->
25 आदमी कार्य करतें हैं -----------------= 27 घंटे में
इसलिए 1 आदमी --------------------------------- = 27 * 25 घंटे में
इसलिए 15 आदमी कार्य करेंगें --------------------= 27 * 25 / 15
= 45 घंटे में
Final Answer = 45 Hour
2nd Method –> m1* d1 = m2 * d2
25 * 27 = 15 * d2
इसलिए d2 = 45 घंटे में
Final Answer = 45 hour
3rd Method –> See the image below-
Note: इस method में हम सीधा अनुपात और विलोम अनुपात देखतें हैं जैसे कि -
1. 25 आदमी किसी कार्य को 27 घंटे में करतें हैं तो 15 आदमी उसको ज्यादा समय में करेंगें इसलिए arrow ज्यादा की ओर (25 की ओर ).
इसका मतलब यहाँ दोनों में विलोम अनुपात है (जब आदमी ज्यादा तो कम समय और जब कम आदमी तो ज्यादा समय )
प्रश्न 2. यदि 45 व्यक्ति 300 kg चावल 12 दिन में खाएं तो 24 व्यक्ति 80 kg चावल कितने दिन में खायेंगें ?
हल : नीचे image देंखें – (Best method )
Note : नीचे दिए गये हल को समझें –> जहाँ पर X हो arrow हमेशा X की तरफ रखें और बाकी को उससे compare करें जैसे कि -
1. अगर 300 kg चावल 12 दिन चला तो 80 kg चावल कम दिन चलेगा , इसलिए arrow कम की ओर ( 80 की ओर )
2. अगर 45 व्यक्ति 12 दिन खाएं तो 24 व्यक्ति अधिक दिन खायेंगें इसलिए arrow अधिक की ओर (45 की ओर )
यही method सभी प्रश्नों में लगायें |
2nd Method ->
m1*d1*w2 = m2*d2*w1
45 * 12 * 80 = 24 * X * 300
X = 45*12*80/24*300
X = 6 दिन
Final Answer = 6 days
और भी पढ़ें : Problem On Trains (रेलगाड़ी प्रश्न) all types questions solved
: How to find Average (औसत) quickly (all type questions)
: Add, Subtract, Multiply using Digital Sum(Fast Calculation)
प्रश्न 3. यदि 17 आदमी 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 26 मीटर लम्बी दीवार को 18 दिन में बनाये तो कितने आदमी और लगाये जाएँ कि वे इसीप्रकार की 39 मी. लम्बी दीवार को 9 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 12 दिन में बना सकें ?
हल : नीचे image देखें -
आज आपने compound proportion या मिश्र समानुपात के प्रश्नों का shortcut तरीका सीखा | इस विधि से प्रश्न के गलत होने की सम्भावना बहुत कम होती है और प्रश्न जल्दी भी हो जाता है |
अगले पोस्ट में हम इसी chapter के और प्रश्न हल करेंगें | अगर आपको ये विधि समझने में कोई problem हो रही हो तो comment में बताएं |
धन्यवाद
jo find krna h usme arrow kase lagaya sr
ReplyDeleteArrow hamesa x ki taraf hi rakhni hai...or achi tarar smajhne ke liye video me dekhe...
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteNice
ReplyDelete60 persons had to finish any work in 62 days, they worked together for 32 days and ended 2/3 of the work, how many people would be required to finish the remaining work?
ReplyDelete60 persons had to finish any work in 62 days, they worked together for 32 days and ended 2/3 of the work, how many people would be required to finish the remaining work?
ReplyDeleteNice
ReplyDeletein a canteen of 3300 persons , the food for per person is 850gm for 32 days . after 7 days somepersons are added to the canteen and each person get food is 825gm for 17 days . so how much more person are added to the canteen?
ReplyDeleteThis is my first time i visit here. I discovered such a large number of fascinating stuff in your online journal particularly its dialog. From the huge amounts of remarks on your articles, I figure I am by all account not the only one having all the satisfaction here! keep doing awesome ssc result 2019 publish date
ReplyDeleteThese are some extraordinary devices that i unquestionably use for SEO work. This is an awesome rundown to use later on HSC Routine PDF
ReplyDeleteक्या ये arrow को कैसे लगाते है बताएंगे श्रीमान
ReplyDeleteHelpful post. Thank for sharing this article. ocag teletalk com bd.
ReplyDelete