Solve Profit & Loss (लाभ - हानि) Easy way
Hi Friends…
Profit and Loss यानि कि लाभ और हानि . वैसे तो लाभ और हानि दोनों हमारी daily life में होते ही रहतें है | और हम अच्छी तरह से ये पहचान लेतें है की हमे लाभ हो रहा है या हानि . जैसे की हम market गये vegetable लेने तो वो भी एक तरीके का आदान प्रदान है जिसमे हमे कभी लाभ तो कभी हानि होती है | पर जब बात exam में इन questions को करने की आती है तो हमें ये बहुत ही कठिन लगने लगतें हैं |
कभी आपने गौर किया है की कि हम exam में इन questions को क्यों नही कर पातें | पहला तो time की कमी और दूसरा सबसे बड़ा कारण है की हम question को समझतें नही है और उसको हल करना शुरु कर देंतें हैं | हमे चाहिए ही जो question दिया गया है use हम खुद पर apply करें | profit और loss और Blood Relation के questions इसका best example है समझने के लिए |
अगर question में कहता है की कोई वस्तु खरीदने पर हमे 10 % का लाभ हुआ तो use समझिये कि आप वो वस्तु खरीद रहें है और आपको 10 % का लाभ हो रहा है | इसी प्रकार आगे भी हल करिये |
सबसे पहले profit और loss के कुछ basic Formula हैं जोकि आपको पता होने चाहिए |
2. हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
3. विक्रय मूल्य = x का लाभ % / 100 (% लाभ हमेशा 100 में जोड़ कर लिखतें है )
4 . क्रय मूल्य = x * 100 / % लाभ या हानि (% लाभ 100 में जोड़ कर तथा हानि में 100 से घटा कर लिखतें हैं )
5. % लाभ = लाभ / क्रय मूल्य * 100 (लाभ या हानि सदैव क्रय मूल्य पर ही निकाला जाता है )
6. % हानि = हानि / क्रय मूल्य * 100
7. जब 2 वस्तुओं में से प्रत्येक को x में बेच कर एक पर A % लाभ और दुसरे पर B % हानि उठाई तो formula -
% हानि = (percentage लाभ या हानि )2 / 102
नोट : और इस formula में हमेशा हानि ही होती है |
Note : क्रय मूल्य = C.P. (cost price)
विक्रय मूल्य – S.P. (selling price)
हल: यहाँ C .P = 110 और S.P = 123.20
लाभ = 123.20 - 110 = 13.20
अब % लाभ = 13.20 /110 * 100
= 12 %
Final Answer= 12 %
ये तो था बिल्कुल simple question अब हम दूसरी तरीके के question लेतें है (Shortcut Method से )
प्रश्न 2. एक व्यक्ति ने एक वस्तु 25 % हानि पर 6750 रुपय में बेची . यदि इसे 15 % लाभ पर बेचता तो इसका विक्रय मूल्य कितना होता ?
हल : यहाँ हम shortcut का use करेंगें |
25 % हानि पर मतलब 75 % की value है -------------- = 6750
इसलिए 115 % की value होगी ------------------------- = 6750 / 75 * 115
= 10350 रुपय
(Note: 115 % इसलिए लिया गया है क्योंकि क्रय मूल्य हमेशा 100 पर लिया जाता है और यहाँ 15 % लाभ पर बेच रहा है )
Final Answer = 10350 रुपय
प्रश्न 3. एक वस्तु को 450 रुपय में बेचने पर दुकानदार को 25 % की हानि होती है . वह इसे किस मूल्य पर बेचे कि उसे 25 % का लाभ हो ?
हल: 25 % हानि पर मतलब 75 % की value है ------------ = 450
इसलिए 125 % की value ------------------------------ = 450 / 75 * 125
= 750 रुपय
(यहाँ 125 % इसलिए लिया गया है क्योकि लाभ 25 % चाहिए और लाभ को हम हमेशा 100 में जोड़ कर लिखतें है )
Final Answer = 750 रुपय
प्रश्न 4. किसी वस्तु को 20 % लाभ पर बेचने से उसे 20 % हानि पर बेचने की तुलना में 60 रुपय अधिक मिलते हैं वस्तु का क्रय मूल्य कितना है ?
हल : 20 % लाभ और 20 % हानि यानी 40 % की value है ----------------- = 60
इसलिए 100 % की value -------------------------------------- = 60 / 40 * 100
= 150 रुपय
Final Answer = 150 रुपय
प्रश्न 5. एक साईकिल को 2850 रुपय में बेचने पर 14 % का लाभ होता है यदि लाभ 8 % रखा जाये तो साईकिल का विक्रय मूल्य कितना होगा ?
हल : 14 % मतलब 114 % की value है --------------------- = 2850
इसलिए 108 % की value ----------------------- = 2850 / 114 * 108
= 2700 रुपय
Final Answer = 2700 रुपय
और पढ़े : Pipe and Cisterns (नल और टंकी ) (all type questions )shortcut trick
प्रश्न 6. एक सब्जी विक्रेता 1 रुपय में 2 की दर से नींबू खरीदता है और 3 के 5 की दर से उन्हें बेचता है . उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?
हल : 1 रुपय में ----------- 2
3 रुपय में ----------- 5
अब दोनों का cross multiplication करके बड़े से छोटे को घटाना है और छोटे वाले से भाग देना है -
= (6 – 5 / 5) *100
= 20 % लाभ
Final Answer = 20 % लाभ
प्रश्न 7. एक रुपय की 12 टाफी बेचने पर एक व्यक्ति को 20 % की हानि होती है . इस पर 20 % लाभ कमाने हेतु 1 रुपय में कितनी टाफी बेची जानी चाहिए ?
हल : 20 % हानि मतलब 80 % की value है ----------------- = 1
इसलिए 100 % की -------------------------- = 1 /80 * 100
= 5/4 (ये क्रय मूल्य है )
इसलिए 120 % की value ------------------- = 5/400 * 120
= 3 / 2 (ये विक्रय मूल्य है )
अब 3/2 की है ------------------ = 12 टाफी
इसलिए 1 रुपय में -------------- = 12 *2/3
= 8 टाफी
Final Answer = 8 टाफी
प्रश्न 8. एक दुकानदार त्रुटिपूर्ण तराजू के माध्यम से वस्तु को खरीदते समय 10 % का घोटाला करता है और बेचते समय 10 % घोटाला करता है . उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?
हल : यहाँ successive percentage वाला formula use करेंगें -
Formula –> x + y + x*y /100
अब % लाभ = 10 + 10 + 10*10 /100
= 20 + 1
= 21 %
Final Answer = 21 %
तो आज अपने profit and loss के कुछ question देखे जिनको हमने shortcut विधि से किया | अगले profit loss के पोस्ट में हम और कठिन question और बट्टे को भी समझेंगे |
पोस्ट में कोई mistake हो तो please inform me by comment .
धन्यवाद |
Profit and Loss यानि कि लाभ और हानि . वैसे तो लाभ और हानि दोनों हमारी daily life में होते ही रहतें है | और हम अच्छी तरह से ये पहचान लेतें है की हमे लाभ हो रहा है या हानि . जैसे की हम market गये vegetable लेने तो वो भी एक तरीके का आदान प्रदान है जिसमे हमे कभी लाभ तो कभी हानि होती है | पर जब बात exam में इन questions को करने की आती है तो हमें ये बहुत ही कठिन लगने लगतें हैं |
Technorati Tags: profit and loss shortcut trick,solve profit loss quickly,how to solve profit loss question quickly,profit loss bank questions
कभी आपने गौर किया है की कि हम exam में इन questions को क्यों नही कर पातें | पहला तो time की कमी और दूसरा सबसे बड़ा कारण है की हम question को समझतें नही है और उसको हल करना शुरु कर देंतें हैं | हमे चाहिए ही जो question दिया गया है use हम खुद पर apply करें | profit और loss और Blood Relation के questions इसका best example है समझने के लिए |
अगर question में कहता है की कोई वस्तु खरीदने पर हमे 10 % का लाभ हुआ तो use समझिये कि आप वो वस्तु खरीद रहें है और आपको 10 % का लाभ हो रहा है | इसी प्रकार आगे भी हल करिये |
सबसे पहले profit और loss के कुछ basic Formula हैं जोकि आपको पता होने चाहिए |
सामान्य नियम :
1. लाभ = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य2. हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
3. विक्रय मूल्य = x का लाभ % / 100 (% लाभ हमेशा 100 में जोड़ कर लिखतें है )
4 . क्रय मूल्य = x * 100 / % लाभ या हानि (% लाभ 100 में जोड़ कर तथा हानि में 100 से घटा कर लिखतें हैं )
5. % लाभ = लाभ / क्रय मूल्य * 100 (लाभ या हानि सदैव क्रय मूल्य पर ही निकाला जाता है )
6. % हानि = हानि / क्रय मूल्य * 100
7. जब 2 वस्तुओं में से प्रत्येक को x में बेच कर एक पर A % लाभ और दुसरे पर B % हानि उठाई तो formula -
% हानि = (percentage लाभ या हानि )2 / 102
नोट : और इस formula में हमेशा हानि ही होती है |
Note : क्रय मूल्य = C.P. (cost price)
विक्रय मूल्य – S.P. (selling price)
तो चलिए कुछ questions हम formula से और कुछ shortcut विधि से करतें हैं -
प्रश्न 1. एक पुस्तक का क्रय मूल्य 110 रुपय तथा विक्रय मूल्य 123.20 रुपय है | इसे बेचने पर विक्रेता को कितने प्रतिशत का लाभ होगा ?हल: यहाँ C .P = 110 और S.P = 123.20
लाभ = 123.20 - 110 = 13.20
अब % लाभ = 13.20 /110 * 100
= 12 %
Final Answer= 12 %
ये तो था बिल्कुल simple question अब हम दूसरी तरीके के question लेतें है (Shortcut Method से )
प्रश्न 2. एक व्यक्ति ने एक वस्तु 25 % हानि पर 6750 रुपय में बेची . यदि इसे 15 % लाभ पर बेचता तो इसका विक्रय मूल्य कितना होता ?
हल : यहाँ हम shortcut का use करेंगें |
25 % हानि पर मतलब 75 % की value है -------------- = 6750
इसलिए 115 % की value होगी ------------------------- = 6750 / 75 * 115
= 10350 रुपय
(Note: 115 % इसलिए लिया गया है क्योंकि क्रय मूल्य हमेशा 100 पर लिया जाता है और यहाँ 15 % लाभ पर बेच रहा है )
Final Answer = 10350 रुपय
प्रश्न 3. एक वस्तु को 450 रुपय में बेचने पर दुकानदार को 25 % की हानि होती है . वह इसे किस मूल्य पर बेचे कि उसे 25 % का लाभ हो ?
हल: 25 % हानि पर मतलब 75 % की value है ------------ = 450
इसलिए 125 % की value ------------------------------ = 450 / 75 * 125
= 750 रुपय
(यहाँ 125 % इसलिए लिया गया है क्योकि लाभ 25 % चाहिए और लाभ को हम हमेशा 100 में जोड़ कर लिखतें है )
Final Answer = 750 रुपय
प्रश्न 4. किसी वस्तु को 20 % लाभ पर बेचने से उसे 20 % हानि पर बेचने की तुलना में 60 रुपय अधिक मिलते हैं वस्तु का क्रय मूल्य कितना है ?
हल : 20 % लाभ और 20 % हानि यानी 40 % की value है ----------------- = 60
इसलिए 100 % की value -------------------------------------- = 60 / 40 * 100
= 150 रुपय
Final Answer = 150 रुपय
प्रश्न 5. एक साईकिल को 2850 रुपय में बेचने पर 14 % का लाभ होता है यदि लाभ 8 % रखा जाये तो साईकिल का विक्रय मूल्य कितना होगा ?
हल : 14 % मतलब 114 % की value है --------------------- = 2850
इसलिए 108 % की value ----------------------- = 2850 / 114 * 108
= 2700 रुपय
Final Answer = 2700 रुपय
और पढ़े : Pipe and Cisterns (नल और टंकी ) (all type questions )shortcut trick
प्रश्न 6. एक सब्जी विक्रेता 1 रुपय में 2 की दर से नींबू खरीदता है और 3 के 5 की दर से उन्हें बेचता है . उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?
हल : 1 रुपय में ----------- 2
3 रुपय में ----------- 5
अब दोनों का cross multiplication करके बड़े से छोटे को घटाना है और छोटे वाले से भाग देना है -
= (6 – 5 / 5) *100
= 20 % लाभ
Final Answer = 20 % लाभ
प्रश्न 7. एक रुपय की 12 टाफी बेचने पर एक व्यक्ति को 20 % की हानि होती है . इस पर 20 % लाभ कमाने हेतु 1 रुपय में कितनी टाफी बेची जानी चाहिए ?
हल : 20 % हानि मतलब 80 % की value है ----------------- = 1
इसलिए 100 % की -------------------------- = 1 /80 * 100
= 5/4 (ये क्रय मूल्य है )
इसलिए 120 % की value ------------------- = 5/400 * 120
= 3 / 2 (ये विक्रय मूल्य है )
अब 3/2 की है ------------------ = 12 टाफी
इसलिए 1 रुपय में -------------- = 12 *2/3
= 8 टाफी
Final Answer = 8 टाफी
प्रश्न 8. एक दुकानदार त्रुटिपूर्ण तराजू के माध्यम से वस्तु को खरीदते समय 10 % का घोटाला करता है और बेचते समय 10 % घोटाला करता है . उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?
हल : यहाँ successive percentage वाला formula use करेंगें -
Formula –> x + y + x*y /100
अब % लाभ = 10 + 10 + 10*10 /100
= 20 + 1
= 21 %
Final Answer = 21 %
तो आज अपने profit and loss के कुछ question देखे जिनको हमने shortcut विधि से किया | अगले profit loss के पोस्ट में हम और कठिन question और बट्टे को भी समझेंगे |
पोस्ट में कोई mistake हो तो please inform me by comment .
धन्यवाद |
Sir mathe ko pdf format me upload karo
ReplyDeleteयदि एक दुकानदार अपनी वस्तु को 10%लाभ पर बेचता ह इसी वह 10%कम मूल्य पर खरीदता और 3 रुपया अधिक मूल्य पर बेचता और उसे 25%लाभ होता तो उस वस्तु का विक्रय मूल्य क्या है
ReplyDelete10% लाभ पर बेचने पर विक्रय मूल्य 132/- होगा
DeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteHe subscribe please
ReplyDelete[22/12, 9:05 pm] Ankur Chaudhary: A shopker bought 140 oranges at rupees 538.26 oranges are rotten . he sold 5 dozen oranges at rate of rupees 62 per dozen and remaining at rupees 22.50 for four oranges, find his profit percent
ReplyDeleteplz solve it
12 kele bechne par 4 kele ke vikray mulya ke barabar haani hoti hai to labh ya hani % nikaliye
ReplyDeleteI definitely enjoying every little bit of it. It is a great website and nice share. I want to thank you. Good job! You guys do a great blog, and have some great contents. Keep up the good work. ywam dts
ReplyDelete